मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
I am a freelancer running 'Rahi Sahyog Sansthan', an NGO working towards the employment of rural youth in India

बुधवार, 31 अगस्त 2011

अगर कोई किसी शहर पर चाट मसाला छिड़क दे तो वो शहर जबलपुर हो जायेगा

शुरू में आपको लगेगा कि जबलपुर रूखे या क्रुद्ध लोगों का नगर है,लेकिन जल्दी ही आप यह जान जायेंगे कि यह खरे और बेबाक लोगों का ठिकाना है.नर्मदा नदी यहाँ दोहरे तेवर लेकर बहती है.एक तरफ ग्वारीघाट पर नदी का पाट चौड़ाई में गंगा से होड़ करता दीखता है तो भेड़ाघाट पर संगमरमरी चट्टानों ने इसे पतली नहर की चौड़ाई में बाँध दिया है.यहाँ जकड़न के कारण नर्मदा ने जो रौद्र रूप दिखाया है,उसके कारण यहाँ विश्व प्रसिद्द जल प्रपात बन गया है.
जबलपुर को न जाने क्यों,ऐसी छवि मिल गई है कि जिसके रंग तेज़ी से बदलते रहते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें